मिर्जापुर, जून 19 -- पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद । विकास खंड के रेक्शा खुर्द के खुशबू आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के खिलाफ पत्रक सौंप कर राशन की दुकान से मिलने वाले कमीशन का गोलमाल करने का आरोप लगाया है। समूह की महिलाओं ने डीएम के साथ ही एडीओ आईएसबी को शिकायती पत्र सौंप कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। खुशबू महिला स्वयं सहायता समूह वर्ष 2016 से संचालित है। अच्छी ग्रेडिंग व व्यवसाय को देखते हुए राशन की दुकान भी इसी समूह को वर्ष 2022 में चयन कर दे दिया गया। इस समूह के खाते में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से प्राप्त कमीशन,किराया एक लाख से अधिक धनराशि आर्यावर्त बैंक शाखा दीपनगर के खाते में जमा थी। इस धन को शासन के मंशानुरूप समूह की सभी दीदी को हिस्सा में वितरण किया जाना था। आरोप ...