रांची, दिसम्बर 12 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के बीएमएमयू कार्यालय के पास शुक्रवार को सोनाहातू आजीविका महिला संकुल स्तरीय जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस जेंडर रिसोर्स सेंटर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय के मुद्दों पर शोध करना और समाज में महिलाओं की भूमिका को मजबूत करना है। सेंटर का लक्ष्य बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर जन-जागरुकता फैलाना तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग और नेतृत्व विकास के मंच प्रदान करना है। मौके पर मुख्य अतिथि प्रमुख विक्टोरिया देवी, उपप्रमुख सविता देवी, मुखिया सावना महली, मुखिया विकास सिंह मुंडा, पंचायत समिति सदस्य जगदीश महतो, ग्राम प्रधान युगल किशोर, समाजसेवी श्याम कुमार महतो, और जेएसएलपीएस के बीपीएम सुनील कुमार राणा सहित ...