लातेहार, सितम्बर 19 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। चेताग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। सभा को संबोधित करते हुए अनीता देवी ने कही कि आज की महिलाएं केवल गृहस्थी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभा रही हैं। यदि महिलाएं संगठित हों, तो कोई भी मंजिल कठिन नहीं। उन्होंने स्वरोजगार, महिला स्व-सहायता समूह, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्वावलंबन पर जोर देते हुए महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने की अपील की । आमसभा में ऑडिट रिपोर्ट की प्रस्तुति, आगामी वर्ष की कार्य योजना, प्रशिक्षण, स्वरोजगार और वित्तीय प्रबंधन पर चर्चा की गई। उक्त आयोजन को महिला जागरूकता, संगठन और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेर...