चतरा, मई 5 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी आजीविका महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने अल्का कुमारी के नेतृत्व में इटखोरी का कार्यालय संचालन हेतु पैक्स भवन में कमरा आवंटन करने को लेकर बीडीओ सोमनाथ वँकिरा को एक आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि कृषि मंत्री भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे 10 के एफपी ओ कार्यक्रम झारखण्ड राज्य ग्रामीण विकास विभाग आजीविका महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड इटखोरी थाना के सामने एक नीजि भवन में संचालित है किंतु भंडारण हेतु उचित स्थान एवं कृषि कार्य की गतिविधियों को संचालन करने में पर्याप्त जगह नही होने के कारण कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।हम स्थानीय किसानों के साथ मिलकर उनकी कृषि प्रथाओं को बेहतर बनाने बाजार तक पहुँच प्रदान करने और सतत कृषि विधियों को प्रोत्साहित करने में सहायक बनते है । ...