लखीसराय, दिसम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर परिषद में कार्यरत कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन आजीविका दीदियों ने अपने मानदेय में वृद्धि एवं सेवा को स्थायी करने की मांग को लेकर जिला अतिथि गृह पहुंची और उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा कों समूह की महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आजीविका दीदियों ने बताया कि योजना भारत सरकार एवं बिहार सरकार की संयुक्त महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत वे वर्ष 2014 से लगातार शहरी गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। इसके बावजूद उन्हें आज तक न तो स्थायी किया गया है और न ही सम्मानजनक मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में उनकी अहम भूमिका रहती है। आजीविका दीदिय...