लोहरदगा, सितम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता।आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के वाहनों को सोमवार को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। इसमें तीन संवर्धित मैजिक और एक गुड्स कैरियर गाड़ी है। उपायुक्त और उप विकास आयुक्त द्वारा गाड़ियों की चाभी संबंधित संकुल संगठन और ग्राम संगठन के प्रतिनिधि को सौंपी गई। यह योजना पलाश जेएसएलपीएस द्वारा संचालित है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आवागमन में सुविधा होगी साथ ही संचालकों को आजीविका प्राप्त होगी। मैजिक सवारी गाड़ियां पेशरार प्रखंड के मुंगो ग्राम से लोहरदगा, पेशरार मुख्यालय से लोहरदगा, पेशरार के सीरम से लातेहार जिला तक चलेगी जो संबंधित संकुल संगठन और ग्राम संगठन द्वारा संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य संकुल संगठनों व ग्राम संगठनों के आय में सृजन करना है। मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखाव...