कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि । झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (JSLPS) अंतर्गत कार्यरत कर्मियों की पाँच सूत्री माँगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष बीते पाँच दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना को मंगलवार को सीटू ने अपना समर्थन दिया। सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने आंदोलनरत कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि समान काम के लिए समान वेतन सभी कर्मियों का अधिकार है, लेकिन जेएसएलपीएस कर्मियों को 16 वर्ष तक कार्यरत रहने के बावजूद राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...