पाकुड़, नवम्बर 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ सदस्य गुरुवार को भी सातवें दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे। कर्मियों ने प्रदर्शन स्थल पर जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष मो. इयासिन ने कहा कि के पिछले सात दिनों से सड़क किनारे आजीविका कर्मचारी संघ अपने अस्तित्व की लड़ाई की लड़ रहे हैं। बार-बार आग्रह के बावजूद सरकार द्वारा उनकी मूलभूत एवं न्यायसंगत मांगों पर किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। न ही जेएसएलपीएस के कोई भी अधिकारी हड़ताली कर्मियों से बातचीत करने को लेकर आगे आए हैं और न ही प्रशासनिक पदाधिकारी। मौके पर सुहासिनी मुर्मू, स्मिता हांसदा, बबली कुमारी, सुदीप्ता मरांडी, नीलिमा हेम्ब्रम, बिपिन कुमार मंडल, राजीव कुमार, सुभाष भगत व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...