पाकुड़, नवम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। आजीविका कर्मचारी संघ ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा। जिला अध्यक्ष मो. इयासिन की अगुवाई में आजीविका कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल अपनी लंबित मांग पत्र लेकर 20 सूत्री कार्यालय पहुंचे। जहां छह सूत्री मांगों का पत्र 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव को सौंपा। संघ के अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष को बताया की मंत्री द्वारा मांगों को स्वीकार कर लिया गया है परंतु मुख्य सचिव द्वारा स्वीकृत नहीं मिल पाने के कारण आजीविका कर्मचारी संघ सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। श्याम यादव ने संघ के सदस्यों को आश्वासन देते हुए दूरभाष पर राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा संपर्क साधने का प्रयास किया परंतु विफल रहे। मौके पर असद मोकिम, बिरेंद्र कुमार, दिलीप म...