मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- कांटी। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के आजीवन सदस्य रहे कॉमरेड डॉ. एएच रहमानी की याद में मंगलवार को गंगापुर चौक पर श्रद्धांजलि सभा की गई। दिवंगत कॉमरेड डा. रहमानी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह बिहार राज्य सचिव कॉमरेड अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मार्क्सवादी, लेनिनवादी कॉ. शिवदास घोष चिंतन से प्रभावित होकर रहमानी 1969 में पार्टी से जुड़े। उसके बाद आजीवन शोषित, पीड़ित, गरीब व मजदूर के लिए संघर्ष करते रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता कॉ. रहमानी के सहयोद्धा बालेश्वर रसूलपुरी ने कहा कि डॉ. रहमानी सांप्रदायिक सौहार्द के मूर्त प्रतीक थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सचिव लालबाबू राय ने की। मौके पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव अर्जुन कुमार, राज्य कमेटी सदस्य योगेंद्र राम, लालबाबू महतो, यादव लाल प...