पटना, फरवरी 21 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव आजीवन वेटिंग फॉर सीएम रहेंगे। तेजस्वी यादव घूम-घूमकर चाहे जितने वादे कर लें, जीत एनडीए की ही होगी। जनता जानती है कि महागठबंधन के नेता सिर्फ बड़े-बड़े वादे और दावे करना जानते हैं। इनके वादे और दावे में कोई विश्वसनीयता नहीं है। तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। तेजस्वी वेटिंग लिस्ट से कभी बाहर नहीं निकल सकते। वे सीएम बनने का सिर्फ सपना ही देख सकते हैं, कभी सीएम बन नहीं सकते। बिहार में एनडीए की सरकार है और रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...