इस्लामाबाद, दिसम्बर 5 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को औपचारिक रूप से नए पद चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) नियुक्त कर दिया गया है। यह पद पिछले महीने तीनों सेनाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाया गया था। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुनीर को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) के साथ-साथ चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस नियुक्त करने का अनुरोध राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भेजा गया, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। बयान के अनुसार- यह नियुक्ति पांच वर्षों की अवधि के लिए होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर को दो वर्ष का विस्तार भी प्रदान किया है।भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद बढ़ी मुनीर की प्रमुखता भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद...