औरंगाबाद, फरवरी 2 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह पोखरा स्थित पुस्तकालय भवन में दिव्यांग चेतना मंच की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के राज्य समन्वयक शंभूनाथ तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर संस्था से जुड़े सदस्यों ने उन्हें विदाई दी। वक्ताओं ने कहा कि वे आजीवन दिव्यांगजनों के सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद बारी ने की एवं संचालन सचिव रमाकांत भगत ने किया। इस मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, संजय शर्मा, कामता सिंह, जगनारायण सिंह विकल, मुनेश्वर सिंह, राजनंदन पंडित, भीम रजक, विजय साव सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...