प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज। कुंडा बाजार निवासी अरुण कुमार त्रिपाठी सावन के पहले दिन दशाश्वमेध घाट पर जल भरकर अपने दस परिजनों के साथ बाबा बैजनाथ धाम के लिए निकले। तीस वर्ष पहले उन्होंने संतान प्राप्ति के लिए बाबा से प्रार्थना की थी। मनोकामना पूरी होने के बाद 1995 में पहली बार सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए प्रयागराज से बाबा धाम जाने का क्रम जो शुरू हुआ तो आज भी जारी है। घाट पर 55 वर्षीय अरुण के साथ श्रवण कुमार, सोनू, शिव बाबू व मुन्ना सहित परिवार के कुल पंद्रह सदस्य गंगाजल लेकर देवघर स्थित बाबा धाम जाने के लिए विभूति एक्सप्रेस से रवाना हुए। इससे पहले अरुण ने बताया कि तीस वर्ष पहले प्रार्थना स्वीकार होने की खुशी में धाम गया था। जलाभिषेक करने के बाद वहीं पर संकल्प लिया था कि जब तक जीवन है, तब तक धाम में आते रहेंगे। इनके रिश्ते ...