बरेली, जुलाई 17 -- बरेली। केंद्रीय कारागार इज्जतनगर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने टायलेट में अंगोछा का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जनपद लखीमपुर खीरी में थाना गोला के गांव जगन्नाथपुर के रहने वाले कैदी 31 वर्षीय मुकेश कुमार को दुष्कर्म और पॉक्सो के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 19 अक्तूबर 2022 को लखीमपुर खीरी जेल से उसे केंद्रीय कारागार भेजा गया था। तब से वह यहीं सजा काट रहा था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बैरक के सामने बरामदे में बने टायलेट की दीवार पर चढ़कर उसने अंगोछा का फंदा बनाया और लटक गया। अन्य कैदियों ने यह देखकर शोर मचाया और उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर जेल प्रशासन के अधिकारी और इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जांच ...