संतकबीरनगर, अगस्त 1 -- संतकबीरनगर। जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक सौ वर्षीय बंदी को शुक्रवार को रिहाई मिली। वह जनपद बलिया के थाना बांसडीह रोड के आमघाट का निवासी भोला चौधरी है। लगभग 12 वर्ष जेल में काटने वाले भोला को राज्यपाल द्वारा दया याचिका मंजूर होने पर कारागार से रिहाई मिली। जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया है कि सिद्धदोष बंदी भोला चौधरी (100) पुत्र कालिका चौधरी ग्राम आमघाट थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया का निवासी है। वह थाना बांसडीह रोड जनपद- बलिया में दर्ज केस संख्या 235/1978 में धारा 302/149, 307/149 मे आजीवन कारावास की सजा से दण्डित हुआ था। जिला कारागार आजमगढ़ में बंदी था। वहां से स्थानान्तरित होकर 02 अप्रैल 2023 को आया भोला तब से जिला कारागार संतकबीरनगर में निरुद्ध था। उन्होंने बताया कि बंदी भोला चौधरी ने लगभग 12 ...