चतरा, दिसम्बर 2 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। कोनी पंचायत के राजा केंदुवा गांव के 17 लोग आजीवन कारावास की सजा काट रहे परिजनों के बीच बीडीओ व मुखिया पहुंचे। बीडीओ सोमनाथ वांकिरा व मुखीया रंजय भारती ने गांव में ही शिविर लगाकर कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया। इस दौरान पंचायत सचिव नवल किशोर यादव, ऑपरेटर मनीष कुमार ,प्रज्ञा केंद्र संचालक सोनू कुमार, पंचायत सहायक कौशल किशोर भी उपस्थित थे। शिविर के दौरान सभी ग्रामीण महिलाओं का राशन कार्ड, मईया सम्मान योजना, पेंशन, आवास समेत सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नही इसकी जांच किया गया। इस मौके पर बीडीओ व मुखिया ने पीड़ित ग्रामीणों से कहा कि आप लोगो के साथ प्रखण्ड प्रशासन व मुखीया हमेशा साथ है। आप सभी ग्रामीण सरकार के कोई भी योजना के लाभ से वंचित नही रहेंगे इसका हमेशा ख्याल रखा जाएग...