रांची, फरवरी 13 -- रांची। आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी 49 वर्षीय सुभाष कोल की बुधवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुभाष कोल जामताड़ा जिले के कोल टोला बिंदापाथर का रहने वाला था। वह कैंसर रोग से पीड़ित था, जिसे कीमोथेरेपी सहित अन्य जरूरी इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था। इलाज के दौरान बंदी मरीज की मौत हो गई। गुरुवार को रिम्स में मजिस्ट्रेट की तैनाती में बंदी का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...