छपरा, अगस्त 9 -- छपरा। जम्मू में कार्यरत रहने के दौरान वहां पर हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सीआरपीएफ के जवान ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। जवान रिविलगंज थानान्तर्गत जखुआ गांव का निवासी था व अपने घर पर पेरोल पर आया था। पुलिस प्रशासन की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रिविलगंज थानान्तर्गत जखुआ निवासी सी.आर.पी.एफ. जवान जो जम्मू में कार्यरत रहने के दौरान वहां पर हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे, वे पैरोल पर अपने घर आये थे। पारिवारिक दबाव के कारण कुछ जहरीले पदार्थ के सेवन कर लेने के कारण इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी है। उक्त सूचना पर रिविलगंज थाना द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है तथा उनके परिजन के लिख...