चतरा, अक्टूबर 30 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। हजारीबाग जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे इटखोरी थाना क्षेत्र के राजा केंदुवा गांव निवासी 28 वर्षीय सीटन भुइया पिता स्वर्गीय शुरेश भुइया की मौत ईलाज के दौरान रांची के रिम्स में मंगलवार को हो गयी। सीटन भुइया टीबी नामक बीमारी से पीड़ित था। वह कुछ दिनों से रांची के रिम्स में इलाजरत था। जब सीटन का शव मंगलवार देर रात सीटन के घर राजा कंदुआ आया तो परिजन शव लेने से इनकार कर गये। परिजनों ने शव को मुकदमा करने वाले समर रविदास के घर के पास रख दिया। बाद में प्रसासन व अन्य के सहयोग से देर रात गांव के ही एक चबूतरे पर शव को रखा गया। परिजनों का आरोप था कि प्रेम प्रसंग के मामले में युवती को झुलसा कर मारने व सामूहिक दुष्कर्म करने के झूठे मुकदमे में फंसा कर गांव के 18 लोगों पर हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दिया।...