चतरा, नवम्बर 28 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम राजा केंदुआ में जिला परिषद सदस्य सरिता देवी ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा काटने वाले 18 परिजनों के बीच कम्बल का वितरण किया। इनके इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रमीणों ने जिप सदस्य सरिता व प्रतिनिधि भरत साव को धन्यवाद दिया है। इस दौरान जिप सदस्य ने हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है। मालूम हो कि आजीवन सजा काट रहे एक सीटन भुइयां की मौत एक माह पूर्व हो गयी थी। इसके पूर्व भी जिप सदस्य प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के बीच अनाज का वितरण किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...