कोडरमा, अगस्त 7 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। गडगी स्थित आजाद हिंद क्लब के तत्वावधान में बुधवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव उपस्थित रहे। श्री यादव ने कहा, "खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और भाईचारे की भावना को सशक्त करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच देना अत्यंत आवश्यक है।" मुखिया फरीदा खातून ने युवाओं के बढ़ते खेल प्रेम को समाज के लिए शुभ संकेत बताया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग मोबाइल और नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर हो रहा है, जो भविष्य के लिए आशाजनक है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला रांची और कोडरमा की टीमों के बीच ख...