कोडरमा, अगस्त 2 -- प्रखंड अंतर्गत गडगी स्थित पानी टंकी के पास आजाद हिंद क्लब के तत्वावधान में आगामी 6 अगस्त से भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को हीरो मोटरसाइकिल, उपविजेता को सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल तथा तृतीय स्थान पाने वाली टीम को भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन समिति ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्रीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल को प्रोत्साहन देना है। मुखिया प्रतिनिधि सरफुद्दीन अंसारी ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर है और इसे सफल बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं का सहयोग लिया जा रहा है। टूर्नामेंट के संचालन में मुखिया फरीदा खातून, जयप्रकाश राम, नसी...