जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- जमशेदपुर। पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस के जनरल कोच में बुधवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यात्रियों की नजर एक शव पर पड़ी। ट्रेन ड्यूटी कर्मचारियों की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में शव को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर उतारा गया। जीआरपी के अनुसार शव की पहचान नहीं हुई, न ही मृतक के कपड़े से कोई यात्रा टिकट बरामद हुआ है। इससे मृतक के निवास स्थान या अन्य तरह की जानकारी नहीं हुई है। लेकिन मृतक की पहचान के लिए मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर आजाद हिंद एक्सप्रेस के जनरल कोच से शव की सूचना भेज दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...