जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- जमशेदपुर। हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस से गिरकर टाटानगर स्टेशन से पूर्व एक अज्ञात महिला जख्मी हो गई। घटना लोको केबिन की लाइन पर बीते रात करीब ढाई बजे की है। हालांकि स्टेशन ड्यूटी कर्मचारियों ने टाटानगर रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को बुलाकर तत्काल महिला की मरहम पट्टी कराई और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चर्चा है कि महिला आत्महत्या करने के लिए खुद ट्रेन के आगे आ गई थी लेकिन जीआरपी ने पुष्टि नहीं कर जांच की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...