बुलंदशहर, अगस्त 17 -- बुलंदशहर, संवाददाता। नगर के खुर्जा रोड स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति धूम मचा दी। स्कूल परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव कुमार परम डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर पराग ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया। छात्रों ने स्वागत गान की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन वासिक, प्रेसीडेंट श्री शारिक आजाद व प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके भेट किए। इस दौरान राजीव कुमार ने ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को कभी नहीं भुलाया जाएगा। आज की युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ अपने आजादी के महत्व को भी पढ़े। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्ता...