बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- नगर के आजाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने रामायण की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। आजाद आज़ाद पब्लिक स्कूल विजय दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष शारिक आज़ाद ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया। कठपुतली नृत्य सहित अन्य मनोहारी प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विद्यालय में रावण दहन भी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...