सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को किया गया। ऑल चर्चेस के अध्यक्ष जेम्स जोजो ने कॉलेज मोड स्थित मतरामेटा रोड में फीता काट कर उदघाटन किया। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी नेताओं एंव कार्यकर्ताओं से समाज हित में बेहतर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी का उददेश्य दबे कुचले लोगों को हर संभव मदद करना। उन्होंने पार्टी कार्यालय खोलने के लिए पार्टी के सभी सदस्यों को शुभकामना दी। मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मो शरीफ खान, प्रदेश उपाध्यक्ष फूलजेन्सिया बिलुँग, जिलाध्यक्ष पंकज टोप्पो, ज़िला उपाध्यक्ष किशोर मांझी, शफी अंसारी, जियाउल अंसारी, आसिफ अंसारी, रफ़ीक़ क़ादरी, दीप्ती लकड़ा, समीर लकड़ा, ओलेम डुंगडुंग, मोजस्सम अंसारी, जॉन लकड़ा, सालेन लकड़ा, दीपक लकड़ा के...