मेरठ, नवम्बर 8 -- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद अनस को फोन पर धमकी दी गई है। आरोप एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी और उसके साथी पर लगा है। यह मामला सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्तीकरण और सोशल मीडिया पर कमेंट किए जाने से जुड़ा है। एसएसपी को शिकायत दी गई है, जांच का आदेश दिया है। लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी मोहम्मद अनस मेरठ में आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के महानगर अध्यक्ष हैं। मोहम्मद अनस अपने अधिवक्ता के साथ शुक्रवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के कार्यालय पहुंचे। बताया 29 अक्टूबर की रात करीब 1.11 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया। आरोप है कि फोन पर एआईएमआईएम महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। 29 अक्टूबर को 56 सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग के साथ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर ...