अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़ । आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मौर्य की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्कूलों के विलय पर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर को राष्ट्रपति को प्रेषित मंडल प्रभारी गुफरान नूर ने ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव एडवोकेट सोनू विक्रांत ने कहा स्कूलों को मर्ज करने पर रोजगार पर असर पड़ेगा। जिसमें शिक्षामित्र, रसोइयों और शिक्षकों की जरूरत कम रह जाएगी। पूर्व जिला प्रभारी हरनाम सिंह ने कहा कि हर गांव में एक किलोमीटर की दूरी पर स्कूल होना जरूरी है। प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष पिंकी गौतम, मंडल महासचिव बृजेश कुमार, विक्रांत कुमार, सौरभ कुमार, मो. रिजवान, सुनील कुमार सूर्यवंशी, एडवोकेट ललित गौतम, दलबीर सिंह सूर्यवंशी, शाहनियाज आदि मौजूद रहे।

हि...