मऊ, फरवरी 26 -- नदवासराय। क्षेत्र स्थित ग्रामसभा नदवासराय की दलित बस्ती में बुधवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक नसीम अहमद ने कहा कि अगर भाजपा सरकार 400 पार होती तो बाबा साहब के संविधान को समाप्त कर देती। कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए हम सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को कदम से कदम मिलाकर चलने की पूरजोर आवश्यकता है। बैठक में जिलाध्यक्ष शिवाजी राव, जिला प्रभारी पंकज बौद्ध, रमेश यादव, अमर बहादुर, मोतीलाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...