सिमडेगा, जून 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मो शरीफ खान के नेतृत्व में पार्टी के पदधारियों ने तीनों धर्म गुरुओं से मुलाकात की। धर्म गुरुओं से मुलाकात के बाद पार्टी के पदधारियों ने एसपी एम अर्शी से मुलाकात कर घटना में शामिल अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उल्लेखनीय है कि बोलबा के समसेरा चर्च में सोमवार की रात पांच नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलते हुए तीन पुरोहितो को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। वहीं अपराधियों ने चर्च परिसर से करीब छह लाख रुपए की भी लूटपाट करते हुए फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...