हापुड़, अप्रैल 26 -- आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस कार्यालय पर पहुंचे। जहां दो सूत्रीय ज्ञापन देकर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने और फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। वहीं थाना प्रभारी ने आरोपों को निराधार बताया है। आजाद समाज पार्टी के संगठन सचिव ने ज्ञापन देते हुए बताया कि 21 अप्रैल को नगर पालिका गढ़मुक्तश्वर में कुछ लोग पालिका में अपने वार्ड13 इंद्रा नगर की समस्या लेकर गए थे। जहां महिलाओं ने अपनी बात रखी। जिसके बाद महिलाओं और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच मौखिक वाद विवाद होने लगापुलिस ने एक तरफा मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस द्वारा अत्याधिक अभद्रता की गई। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर जांच कराई जाए और मुकदमें की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि एक गांव में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की...