गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबाद। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को गाजियाबाद स्थित एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में एक पुराने मामले में पेश हुए। मामला वर्ष 2018 में साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जब उनके और अन्य लोगों के खिलाफ वादी ने मारपीट और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में वह वारंट रिकॉल कराने के लिए पहुंचे थे। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता धर्मेंद्र ने वर्ष 2018 में थाना साहिबाबाद में चंद्रशेखर आजाद, गुलजार सिद्दीकी और अन्य लोगों के खिलाफ गाली गलौज करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसी समय से मामला एमपी एमएलए की विशेष अदालत में विचाराधीन है। अदालत ने चंद्रशेखर आजाद को इस मामले में पेश होने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमान...