बदायूं, अगस्त 21 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मीरा सराय मोहल्ले में अजय की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सुमित उर्फ समीर सागर के बाद उसके भाई अतुल सागर को शेखूपुर रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अतुल के पास पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद किया है। इससे पहले पुलिस समीर सागर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर चुकी है। दरअसल, 14 अगस्त की शाम मामूली कहासुनी के बाद सुमित उर्फ समीर सागर ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अजय पर तीन राउंड फायरिंग की थी। इसमें एक गोली अजय के सीने में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से उसे बरेली रेफर किया गया, जहां 16 अगस्त की शाम इलाज के दौरान उसने दम त...