मेरठ, मार्च 3 -- सरधना। कालंदी गांव में बारातियों पर हुए हमले के विरोध में रविवार को आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी पदाधिकारी थाने पहुंचे। थाना प्रभारी से घटना पर रोष जताया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने घटना को निंदनीय बताया। सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने थाना पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी की तलाश में दबिश दी जा रही है। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष चरण सिंह, यूथ जिला अध्यक्ष सौरभ गौतम, विधानसभा अध्यक्ष रामकिशोर, नगर अध्यक्ष सोहनवीर सिंह, भीम सिंह, रामबीर, रिजवान ख...