सिमडेगा, अगस्त 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आजाद समाज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद से मुलाकात की। मौके पर प्रतिनिधिमंडल के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की जानकारी देते हुए सुविधा बहाल करने की मांग की गई। नेताओं के द्वारा 108 एंबुलेंस की सेवा को दुरुस्त करने, सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरु करवाने आदि की भी मांग की गई। नेताओं के मांग पर सीएस ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष फूलजेन्सिया बिलुँग, प्रदेश महासचिव शरीफ रज़ा खां, जिलाध्यक्ष पंकज टोप्पो, सालेन लकड़ा, शफी आलम, इजाजुल अंसारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...