सहारनपुर, अप्रैल 21 -- सरसावा। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सचिन खुराना को सहारनपुर का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़ ने रविवार को इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए विश्वास जताया कि खुराना के नेतृत्व में पार्टी जिले में और अधिक सक्रियता के साथ कार्य करेगी। सचिन खुराना लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...