पूर्णिया, सितम्बर 11 -- धमदाहा एक संवाददाता। बहुजन महापुरूषों की विचार धारा को जनमानस तक पहुंचाने के लिए आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने बुधवार को धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर चौक से के नगर तक साइकिल रैली निकली। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जोहर आजाद की अगुवाई में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता दिन के 10:00 के करीब साइकिल पर सवार होकर धमदाहा और मीरगंज के रास्ते केनगर तक गए। डॉ. जोहर आजाद ने बताया कि 2 सितंबर से बिहार के 100 विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बहुजन महापुरुषों के विचारधारा को आम आवाम तक पहुंचाने तथा वोट के रास्ते सत्ता की चाबी हासिल करने की बातों को पहुंचाने के लिए यह रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य मकसद बहुजन समाज के लोगों को अधिकार के प्रति सजक करने तथा अपने ह...