छपरा, मार्च 3 -- छपरा, एक संवाददाता। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भीम आर्मी एकता मिशन के प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर आजाद के ऊपर पिछले दिनों यूपी के मथुरा रिफाइनरी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर सीएम आदित्य नाथ का नगर पालिका चौक पर सोमवार को पुतला दहन कर विरोध जताया ।आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सारण के जिलाध्यक्ष शेख नौशाद ने कहा कि इस तरह की घटना बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। यह हमला न केवल जनप्रतिनिधि पर है बल्कि संविधान और शोषितों ,पिछड़ों,दलितों और अल्पसंख्यकों की मजबूत आवाज पर है। भीम आर्मी एकता मिशन के जिला संयोजक राजेंद्र रौशन ने कहा कि यह अन्याय है । अगर उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो आजाद समाज पार्टी (कांशीरा...