सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आजाद समाज पार्टी की बैठक जेपी पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता पंकज टोप्पो ने की। बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमिटी का विस्तार किया गया। जिसमें शफी अंसारी, एहसान आलम, जेम्स डुंगडुंग, जितेंद्र नायक, राहुल सोरेंग को उपाध्यक्ष, वसीम अकरम, आसिफ अंसारी, रफ़ीक़ क़ादरी, समीर लकड़ा, कृष्णा मांझी को महासचिव, ओलेम डुंगडुंग को सचिव, जियाउल अंसारी, जॉन लकड़ा को उपसचिव, सालेन लकड़ा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करते हुए मो रफ़ी, बिलोकन खेस, प्रेमसुख खेस, रमीज रज़ा, फ़ैयाज़ अंसारी, मो मुजस्सम, शाहबाज़ आलम, वसीम अंसारी, अमित डुंगडुंग, संजय तिर्की, विशाल बाड़ा, सीमा कुमारी को शामिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...