रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- सितारगंज। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तिरंगा चौक पर प्रदर्शन कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद सिंह के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के बाद पुलिस के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ता तिरंगा चौक पर एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सतेंद्र कुमार ने बताया कि 6 सितंबर को व्हाट्सएप ग्रुप में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। बार अध्यक्ष ने इस मामले में पुलिस में तहरीर दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में विनोद कुमार, श्याम सुंदर, द...