बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- आजाद समाज पार्टी कांशीराम पूरे बिहार में लड़ेगी चुनाव दलित, मुस्लिम, पिछड़ा समाज के साथ करेगी गठबंधन इंडी गठबंधन दो युवराजों का गठजोड़ टाउन हॉल में हुआ दलित अल्पसंख्यक एकता सम्मेलन एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना फोटो : भीम आर्मी : टाउन हॉल में मंगलवार को दलित अल्पसंख्यक एकता सम्मेलन में शामिल आजाद समाज पार्टी कांशीराम सह भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आजाद समाज पार्टी कांशीराम पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। इसके लिए समान विचारधारा वाले दलित, मुस्लिम, पिछड़ा समाज के साथ गठबंधन किया जाएगा। इंडिया गठबंधन दो युवराजों का गठबंधन है। टाउन हॉल में मंगलवार को दलित अल्पसंख्यक एकता सम्मेलन में आजाद समाज पार्टी कांशीराम सह भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने ये बातें कहीं। उन्...