अमरोहा, दिसम्बर 10 -- वाहनों की बढ़ती भीड़ के बीच शहर की सड़कों पर लगने वाला लंबा जाम रोज की बात है। सबसे ज्यादा ई-रिक्शा की वजह से सड़कों पर जाम के हालात बन रहे हैं। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे भी आजाद रोड पर अर्जुन टाकीज से हिन्दू कालेज चौराहे तक लंबा जाम लगा। जाम में फंसने के बाद लोगों को सबसे ज्यादा आंबेडकर पार्क चौराहे पर परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार के बीच लोग परेशान हो उठे। इस दौरान सड़क पर आवाजाही ठहरने से राहगीरों, स्थानीय लोगों समेत स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। उधर, बिजनौर रोड पर टीपी नगर चौराहे से अतरासी तिराहे तक भी दिनभर जाम के हालात बने। हर दस मिनट के जाम के बीच लोगों को परेशानी का सामना...