बिहारशरीफ, अप्रैल 3 -- आजाद मैदान में होगा होमगार्डों का फिजिकल टेस्ट चेवाड़ा, निज संवाददाता । होमगार्ड की बहाली के लिए तैयारी चल रही है। जिला में होमगार्ड की बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट नगर पंचायत के आजाद मैदान में लिया जाएगा। हालांकि, अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। गुरुवार को डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने आजाद मैदान का जायजा लिया। मैदान की स्थिति का आकलन किया। मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...