नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने हाई कोर्ट से माफी मांगी है। मनोज जरांगे ने कहा, कुछ प्रदर्शनकारियों के उपद्रव और सड़कों को जाम करने की वजह से आम लोगों को परेशानी हुई है और इसके लिए वह क्षमाप्रार्थी हैं। एक दिन पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने मराठा आंदोलन को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि इस प्रदर्शन के चलते शहर पंगु हो गया है। कोर्ट ने कहा था कि मराठा प्रदर्शनकारी मंगलवार दोपहर 3 बजे तक सभी सड़कें खाली कर दें।हाई कोर्ट ने फिर दिया अल्टिमेटम मंगलवार को एक बार फिर बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि मनोज जरांगे और उनके समर्थक 3 बजे तक आजाद मैदान खाली कर दें। वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस आरती सेठे की बेंच ने ...