रांची, अक्टूबर 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लोअर बाजार थाना क्षेत्र की आजाद बस्ती गुदड़ी में अवैध बूचड़खाना के संचालन, मवेशियों की तस्करी व प्रतिबंधित मांस की बिक्री व आपूर्ति मामले में केस दर्ज हुआ है। लोअर बाजार में पदस्थापित दारोगा रौशन कुमार सिंह व सुधीर बाड़ा की लिखित शिकायत पर छह लोगों पर पिछले 29 अक्तूबर को केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस मौके से पकड़ाए चार लोगों मो नाजिम, शकीर अली, मो कादिर और नासिर कुरैशी को गिरफ्तार कर होटवार जेल भेज चुकी है। दर्ज मामले में आजाद बस्ती के सदर मो तौफिक कुरैशी उर्फ पप्पू कुरैशी व भाई सदाब कुरैशी को भी नामजद किया गया है, जो दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के समय भाग निकले थे। उस समय पुलिस ने ट्रक पर रखे 18 सौ किलो, मिनी ट्रक से एक टन और छोटा हाथी मिनी वाहन से चार सौ ...