गया, अगस्त 7 -- स्वतंत्रता दिवस के आसार पर तिरंगा यात्रा का आयोजन करने और हर घर तिरंगा लगाने के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला कार्यकारिणी समिति और कार्ययकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में हरेक पंचायत मुख्यालय में तिरंगा फहराने, हर घर पर तिरगा लगाने के साथ 14 अगस्त तक सभी मंडल में तिरंग यात्रा निकालने का निर्णय किया गया। साथ ही जिला स्तर पर युवा बीजेपी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा आयोजित करने पर विचार बना। आजाद पार्क से लेकर बोधगया मठ तक तीन विधानसभा के रास्ते आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय कुमार मांझी ने की। इस अवसर पर जिला प्रभारी पूर्वी सुरेश शर्मा , पूर्व सांसद हरि मांझी, क्षितिज मोहन सिंह, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, वि...