प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। कोरोना काल से बंद पड़ी एक परंपरा को फिर शुरू किया जाएगा। अब हर शनिवार और रविवार की शाम आजाद पार्क में पुलिस बैंड की धुन पर देशभक्ति के तराने सुनाई देंगे। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को जब इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह को निर्देश दिया कि पुलिस से बात करके इस परंपरा को फिर से शुरू किया जाए। प्रशासन व पुलिस अफसरों की बातचीत के बाद तय हुआ कि अब हर शनिवार और रविवार को शाम 5:30 बजे यहां अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास पुलिस बैंड की धुन बजाई जाएगी। गौरतलब है कि कोविड काल के पहले आजाद पार्क में शाम के वक्त यह धुन सुनाई देती थी। लेकिन जब लॉकडाउन लगा तो तमाम पाबंदियों के साथ इसे भी बंद कर दिया गया। लॉकडाउन खत्म होने के ब...