प्रयागराज, अगस्त 20 -- शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में सीनियर सिटिजन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र बनाने की अनुमति मिलने के बाद प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने निर्माण शुरू किया है। यह केंद्र जिमखाना क्लब परिसर में बनाया जा रहा है। दो करोड़ 75 लाख की लागत से यह सेंटर बनाने का प्रस्ताव लगभग दो साल पहले तैयार हुआ था। उद्यान विभाग पार्क परिसर में इसके निर्माण के लिए एनओसी नहीं दे रहा था। हाल ही में उद्यान विभाग से एनओसी मिलने पर सेंटर का निर्माण शुरू हुआ। छह महीने में सेंटर का निर्माण पूरा होने की संभावना है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग सुबह से रात तक सेंटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। सेंटर में बुजुर्गों के लिए योग व मेडिटेशन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस...